सांसद धर्मेन्द्र का केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला




संभल: थाना धनारी क्षेत्र के गांव बायभूड में नवनिर्मित आर्यसमाज की यज्ञशाला के उद्घाटन  समारोह में आए सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के चार सालों के कार्यकाल पर जमकर हमला बोला । सांसद ने बोलते हुये कहा कि विकास की बातें बेईमानी सिद्ध हुई है । गरीब बेसहारा नौजवान किसान सभी पीड़ित है । बसपा और सपा के गठंबंधन ने एक नई इबारत लिखी है । 


सरकार पर हमला बोलते हुये सांसद ने कहा कि नौजवानों से किया गया नौकरियों का वादा झूठ साबित हुआ है । महगाई के बोझ तले दबकर जनता त्राहि-त्राहि कर रही है । वहीं कैराना और नूरपुर की जीत का उत्साह साफ तौर से समाजवादियों के चेहरे पर साफ़  नजर आ रहा था । थाना क्षेत्र के गांव गढा, बगढेर,बायभूड, सिंहपुर, भिरावटी गांवो में भी सांसद धर्मेन्द्र यादव निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए l
इस मौके पर प्रदीप कुमार यादव उर्फ गुड्डडू भईया, रामखिलाडी सिंह यादव पूर्व बिधायक, अमित कुमार यादव, अखिलेश कुमार यादव, राजीव कुमार उर्फ रामू यादव,सतीश प्रेमी, रोहित यादव, मेघसिंह उर्फ बबलू यादव, उदयवीर सिंह यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes