संभल: भाईचारे और सौहार्द के पर्व ईद-उल-फितर पर मुल्क और कौम की तरक्की को हजारों हाथ उठे . मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश और कौम की तरक्की के लिए दुआ की l
संभल सदर के साथ ही क़स्बा चंदौसी,बहजोई, गवां,धनारी, रजपुरा, गुन्नौर तथा बबराला समेत समूचे जिले भर में ईद की नमाज के बाद गले मिलकर ईद की बधाई दी l
गुन्नौर में पूर्व विधायक प्रदीप यादव तथा रामखिलाड़ी यादव ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईद मिलकर उन्हें ईद की मुबारकवाद दी l
Post a Comment