नई दिल्ली : छः देशों के कबड्डी मास्टर्स 2018 में भारत ने पाकिस्तान को 41-17 से रौंद कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है l भारत की पकिस्तान पर ये दूसरी जीत है l
दुबई में चल रहे कबड्डी कप के पहले हाफ में भारत ने पाकिस्तान पर 18-9 की शानदार बढ़त बना ली l जिससे कवर करना तो दूर दूर दूसरे हाफ में भी पाकिस्तान लगातार पिछड़ता रहा l गेम में कई बार पाकिस्तान आल आउट हुआ l इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है l
रेडर रोहित कुमार और डिफेंडर गिरीश मारुति भारत के स्टार प्लेयर रहे l
Post a Comment