लखनऊ: प्रतिभा प्रतिभा होती है हम इस प्रतिभा को इस लिए और बड़ा समझते हैं जब क्रिकेट में यूपी के खिलाडी देश की टीम में स्थान नहीं बना पाते थे l यूपी के मौहम्मद कैफ के भारतीय टीम में सिलेक्शन के बाद सही मायने में यूपी के खिलाडियों का भारतीय टीम में सिलेक्शन का सूखा ख़त्म हुआ l
यूपी के सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार,कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी भारत के लिए खेल रहे हैं वहीं प्रवीण कुमार और आरपी सिंह भी अपनी धारदार गेंदों का लोहा मनवा चुके हैं l
क्रिकेट मुहम्मद कैफ भले ही गुजरे ज़माने के आलराउंडर हो चुके हैं मगर उनके क्रिकेट में योगदान को लम्बे समय तक याद रखा जाएगा l खासकर उनकी फील्डिंग को अब भी याद किया जाता है l
भारतीय टीम क्रिकेट टीम में लम्बे समय तक खेल कर अब कमेंट्री जगत में धूम मचाने वाले यूपी के इलाहाबाद के पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मोहम्मद कैफ ने आज ट्विटर एक पोस्ट की है चाय पियो, कैफ के हाथ में चाय का प्याला है l कैफ की इस साधारण पोस्ट ने उनकी असाधारण प्रतिभा और साधारण जीवन की फिर याद दिला दी है l मौहम्मद कैफ की इस पोस्ट पर एक हजार से अधिक लोगों ने कमेन्ट और रीट्वीट किया है l
Post a Comment