रामलला के स्थान पर राम मंदिर बनना चाहिए : बुक्कल नवाब, देखें वीडियो


लखनऊ:  भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा है कि शिया समाज राम मंदिर के साथ है l रामलला के स्थान पर राम मंदिर बनना चाहिए और बनेगा l इस मौके पर समाज के मौलाना भी मौजूद रहे l 

                                     

प्रेस कांफ्रेंस में बह्ज्पा एमएलसी ने कहा कि रामलला का जो स्थान है वहां राम मंदिर बनना चाहिए और बनेगा l इस मुद्दे पर उन्होंने शिया समाज को राम मंदिर के साथ होने का दावा किया l 

उन्होंने दावा किया कि शिया समाज के लोग एक प्लेटफार्म पर 2019 में भाजपा को वोट देंगे और केंद्र में भाजपा की सरकार बनवाएंगे l 

यहाँ बताते चलें सपा बुक्कल नवाब पहले सपा में थे सपा छोड़ भाजपा में आने के बाद वे राम मंदिर की लगतार हिमायत कर रहे हैं l  



Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes