संभल: धनारी में भाकियू कार्यकर्ता मासिक पंचायत में जमकर गरजे, नियमानुसार बिजली न मिलने तथा बिजली विभाग पर किसानों का उत्पीडन आदि मामलों पर व्यापक चर्चा हुई l
धनारी में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मसिक पंचायत जनता जूनियर हाईस्कूल परिसर में हुई जिसकी अध्यक्षता लाखन सिंह वह संचालन सुरेश यादव ने किया, पंचायत का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव ने किया l
पंचायत को संबोधित करते हुए युवा इकाई जिला अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि धनारी फीडर द्वारा किसानों को बिजली आपूर्ति शासन नियमानुसार अनुसार नहीं दी जारही है l उन्होंने बिजली कर्मियों तथा बिजली अधिकारियों पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया l
जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव ने कहा कि महावा नदी को पुनर्जीवित किया जाए जिससे किसानों को सिंचाई को पानी मिल सके और लगातार गहरा हो रहा भूगर्भीय जलस्तर भी सही हो सके l जिला उपाध्यक्ष ने भाकियू के सांगठनिक ढाँचे को ग्राम स्तर तक मजबूत करने का ब्लॉक पदाधिकारियों को निर्देश दिया l
सुरेश यादव, ऋषिपाल सिंह, ताराचंद, राजेंद्र सिंह, लाखन सिंह, गोपाल कुशवाह, महेश यादव, मनवीर सिंह यादव, महेश कुशवाह, अमरपाल सिंह, कल्याण सिंह, अजीतपाल सिंह, महावीर सिंह, राकेश यादव, ब्रजेश यादव, वीरेंद्र सिंह, जगदीश यादव तथा अनीस अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे l
Post a Comment