संभल में अवैध खनन का वीडियो वायरल, खनन का खेल कैसे ? यूपी ख़बरें एक्सक्लूसिव, देखें वीडियो



         

सभी फोटो वायरल वीडयो के हैं 29 जून का अखबार का फोटो सांकेतिक है  

# संभल में अवैध खनन का वीडियो वायरल 
# शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर ईसमपुर की महिला प्रधान के पुत्र ने वायरल किया वीडियो  
# संभल में गंगा का सीना चीर कर हो रहा दिनदहाड़े अवैध रेत खनन 
# जेसीबी और पोकलेन से हो रहा खनन 
# गाडी, लैपटॉप मोटर साइकिलों ट्रक और ट्रैक्टरट्रौलियाँ समेत मौके पर भारी ताम-झाम     
# तहसील मुख्यालय से मात्र चार किमी दूर गुन्नौर थाना क्षेत्र में गंगा क्षेत्र में ईसमपुर डांडा के जंगल में रहा खनन  

संभल: शुक्रवार को संभल में अवैध खनन का वीडियो वायरल हुआ l ये वीडियो तब वायरल हुआ है जब केंद्र सरकार अविरल गंगा निर्मल गंगा को नमामि गंगे जैसी योजनाएं चला रही है l उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गंगा के प्रति समर्पित हैं l बाबजूद गंगा क्षेत्र में दिनदहाड़े जेसीबी और पोकलेन से रेत का खनन कर गंगा क्षेत्र को तबाह करने का काम खनन माफिया कर रहे हैं 

                                     

रेत खनन का ये वीडियो आज 29 जून का है जिसमें पोकलेन और जेसीबी से रेत खोदकर ट्रॉली में भरा जा रहा है l मौके पर एक बोलेरो, मोटरसाइकिलें, लेपटॉप आदि तमाम तामझाम है l मौके  पर ही एक व्यक्ति अखबार पढ़ रहा है जिसमें ज़ूम करने पर आज 29 जून 2018 की तारीख भी साफ़ नजर आ रही है l

                                     

गुन्नौर तहसील मुख्यालय से सिर्फ चार किलोमीटर दूर गंगा के करीब गुन्नौर थाना इलाके के गाँव ईसमपुरडांडा इलाके में दिनदहाड़े ये खनन हो रहा है l 

यूपी ख़बरें  ने इस संबंध में गुन्नौर एसडीएम  दीपेन्द्र यादव से उनका पक्ष मालूम करने की कोशिश की काल और टेक्स्ट मैसेज के बाद भी एसडीएम ने कोई जबाब देना जरूरी नहीं समझा l

इधर वीडियो वायरल करने वाले ईसमपुरडांडा की प्रधान कुसुमा देवी के पुत्र सन्देश का साफ़ कहना है कि उसकी ग्राम सभा में कई लोग करीब पन्द्रह दिन से खनन करा रहे हैं, उसने एसडीएम से शिकायत की एसडीम ने उसे बंद करने की धमकी दी, एसडीएम ने मौके की नपत भी नहीं कराई, कोई कार्रवाई न होने पर प्रधान के पुत्र ने आज वीडियो बनाया और वायरल कर दिया l   

                                    

संभल के गुन्नौर इलाके में रेत खनन का वीडियो वायरल होने के बाद अब देखना ये है कि खनन के आरोपियों और और उनके सहयोगियों के खिलाफ क्या और कब कार्रवाई  होती है ? प्रधान के पुत्र की मानें तो खनन करने वालों में कई पुराने खनन धंधेबाज और सहयोगियों में सत्ता पक्ष के व्यक्ति  का प्रधान को साफ़ नाम ले रहा है l हालांकि प्रधान के पुत्र ने वायरल के बाद एक और वीडियो भी हमें भेजा है l बता दें कि संभल का ये वह क्षेत्र है जो अवैध खनन को पहले से बदनाम रहा है जो सत्ता में आया गंगा की संपत्ति रेत को लूटा और चलता बना l रेत के धंधे से बनी कोठियों और धंधे से सेठ बने लोगों के बारे में इलाके के लोग बखूबी जानते हैं ! 

                                      

सूत्रों का कहना है कि करोड़ों के बारे न्यारे के रेत खनन के खेल में अधिकारियों से वाइट कॉलर्स तक की भूमिका की जांच हो तो कई की गर्दनें नाप सकती है l देखना है प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी सरकार गंगा क्षेत्र से रेत खनन करने वालों के खिलाफ कितना और कब एक्शन लेती है ?

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes