चोरी की इक्कीस बाइकों समेत चार गिरफ्तार, गुन्नौर पुलिस ने पकड़ा एक और बाइक चोर अंतर्राज्यीय गिरोह, देखें वीडियो


संभल: गुन्नौर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बाइक चोरों के अन्तर्राज्यीय गैंग को पकड़कर चोरी की इक्कीस बाइक बरामद की हैं l सरगना समेत गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है l गैंग को पकड़ने वाले गुन्नौर पुलिस के दल को एसपी ने दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है l

मुखबिर की सूचना पर गुन्नौर के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व वाले पुलिस दल ने दो बाइक पर आ रहे चार लोगों को नूरपुर तिराहा के पास से हिरासत में लिया l पुलिस के अनुसार पूछताछ में दोनों बाइक चोरी की निकलीं व्यापक पूछताछ पर आरोपियों ने दिल्ली एवं गुन्नौर से चुराई गई उन्नीस और बाइक बरामद कराईं l
                                   

जिनमे से सोलह के विभिन्न थानों में चोरी और लूट के मुकद्दमे दर्ज निकले l पुलिस ने आरोपियों से चार तमंचे भी बरामद किए हैं l

पुलिस के अनुसार आरोपी बाइक नूटकर तथा चुराकर उन्हें इकट्ठा करते थे और खरीददार मिलने पर सस्ते दाम पर बेचकर आर्थिक लाभ लेते थे l सरगना राजेश समेत दो आरोपी संभल जिले के गुन्नौर थाना इलाके के हैं जबकि दो सीमावर्ती बदायूं जनपद के हैं l

संभल के एसपी ने पीसी में मामले की जानकारी देते हुए गैंग को पकड़ने वाले गुन्नौर थाना के पुलिस दल को दस हजार का इनाम देने की घोषणा की l एसपी ने बताया कि गुन्नौर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह ने दो महीने में पैंसठ चोरी की बाइक बरामद कर उपलब्धि हासिल की है l 

  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes