संभल: सख्ती के बाद भी अवैध शराब कारोबारी शराब की तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं l तस्करी कर बोलेरो में लाए गए शराब के जखीरे को पुलिस ने बरामद किया है,अलबत्ता मुख्य तस्कर भाग जाने में कामयाब रहा l
गाँव झुकेरा में तस्करी कर लाई गई सतहत्तर बोतल तथा नौसौछः पौइए शराब का जखीरा गुन्नौर थाना पुलिस ने पकड़ा है l पुलिस के अनुसार बोलेरो चालक इस गाँव का महेश है जो इस दौरान भाग जाने में कामयाब रहा, पुलिस ने शराब तथा बोलेरो को कब्जे में लेकर केस दर्ज किया है l
दूसरे प्रदेश में बिक्री के लिए बनी शराब को इधर तस्करी कर लाने वालों की पुलिस जानकारी जुटा रही है l कोतवाल रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बोलेरो मालिक और तस्करों की जानकारी होने के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी l
Post a Comment