संभल: बबराला गंगा तट पर गंगा में एक और युवक आज डूब गया l
गंगा स्नान को पहुंचा युवक पुल के पास गड्ढों में डूब गया l करीब अठारह साल के युवक को गोताखोरों ने निकाला l काफी मशक्कत के बाद युवक की बेहोशी टूटी l
बबराला घाट पर गंगा में चल रहे निर्माण के बाद पुल के पास ठेकेदार कपनी के कारिंदों ने भारी तादात में गंगा से रेत निकाली जिससे गंगा में गड्ढे हो गए हैं l
इन गड्ढो में तमाम लोग डूब चुके हैं , निर्माण कर रही कम्पनी ने पानी गहरा होने का स्थाई इंडीकेशन भी नहीं लगाया है परिणाम स्वरूप पुण्यलाभ को गंगा स्नान को आने वाले लोग गंगा में डूब रहे हैं l
Post a Comment