मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार संभल पहुंचे योगी आदित्यनाथ
हिस्ट्रीशीटर मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या पर बोले योगी जेल में हत्या गंभीर, न्यायिक जांच के दिए गए आदेश, रिपोर्ट आने दीजिए जो भी दोषी होगा सख्ती के साथ करेंगे कार्रवाई
योगी बोले संभल का धार्मिक और पौराणिक महत्व योजनाओं को संभल के लिए कहा उपयोगी
सपा और बसपा कार्यकाल के मुकाबले भाजपा में विकास को बताया बहुत आगे
स्कूल में बच्चों को गले लगाकर मिले सीएम ने बांटे बैग और मासूमों से डेली स्कूल आने की कही बात
संभल: मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ आज पहली बार संभल पहुंचे l कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक के अलावा उन्होंने वृक्ष लगाया, स्कूल में बच्चों को गले लगाकर उन्होंने मासूमों को बैग दिए, उनके खाने के बारे में पूछा साथ ही सन्देश भी दिया की बच्चे डेली स्कूल आएं l
हिस्ट्री शीटर मुन्ना बजरंगी की हत्या पर सीएम ने कहा कि जेल में हत्या गंभीर है न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं, रिपोर्ट आने दीजिए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी l
सीएम ने सपा और बसपा के मुकाबले भाजपा सरकार की विकास योजनाएं को आंकड़ेवार पेश किया , कहा कि सपा सरकार में जिन लोगों को योजनाओं से दूर रखा गया उन सभी वर्ग के लोगों के साथ योजनाएं पहुँचाने में संभल प्रशासन सफल रहा है l
संभल के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के बारे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल को योजनाओं से आने वाले समय में बहुत लाभ होगा l
मुख्यमंत्री के दौरे के बीच कृषि मूल्य नीति के लिए भाकियू और बिजली आदि मुद्दों के लिए सीएम से मिलने की कोशिश कर रहे भाकियू और सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया l
संभल के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख केबिनेट मंत्री गुलाबो देवी तथा सांसद सतपाल सैनी मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम साथ मौजूद रहे l
Post a Comment