किसानों के आन्दोलन का दूसरा दिन
संभल : खेती की लगातार बड़ती लागत से परेशान किसान को दो 2-जून को भी " दो जून की" रोटी नसीब नहीं हो सकी l क्रषि उत्पाद का सही मूल्य और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर संभल में किसानों ने एनएच पर सैकड़ों लीटर दूध सड़क पर बहा दिया l
संभल के कस्बा धनारी में आगरा मुरादाबाद एन एच पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के आह्वान पर असहयोग आन्दोलन के दूसरे दिन किसान पहुंचे। आन्दोलित किसानों ने आन्दोलन के दूसरे दिन हाईवे पर एकत्रित होकर अपने घरों से दूध लाकर हाईवे पर बहाया। किसानों की मांग है कि उन्हें उनकी फसल का सही दाम मिलना चाहिये ।
साथ ही किसानों ने स्वामी रंगनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की । किसानों की अगुवाई कर रहे भाकियू अराजनैतिक असली के राष्ट्रीय सचिव ऋषिपाल सिंह ने कहा कि हम असहयोग आन्दोलन कर रहे हैं । अपनी फसल का सही मूल्य चाहिये गन्ना मूल्य का रुका हुआ भुगतान सरकार द्वारा किये गये वायदे के अनुसार होना चाहिये । सरकार की अनदेखी के चलते किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं । अगर प्रशासन ने जल्द ही हमारी मांगे स्वीकार नहीं मानीं तब किसान सडक पर आने के लिये बाध्य होगा । अतर सिंह ,ज्ञानेन्द्र सिंह यादव , जयपाल सिंह, मोरध्वज, भूरे सिंह , राजवीर सिंह , दुष्यंत कुमार , भोजराज सिंह, राजपाल सिंह , अमर सिंह, पप्पू यादव ,शकील मौहम्मद, राजकुमार, रामकिशोर, रमेश, सत्यराम, मीरन सिंह, आदि किसान मौजूद रहे ।
सोशल मीडिया पर दूध बहने का विरोध - सड़क पर दूध बहाने का सोशल मीडिया पर आज एक श्याम सिंह ने विरोध किया है l अपने पोस्ट में दूध बहाने को उन्होंने गलत बताया कहा कि हम भूखे मर रहे हैं दूध किसी को पिला दो l दूध के अपमान का जबाब कौन देगा ?
संभल से प्रकाश यादव की रिपोर्ट
Post a Comment