संभल और मुरादाबाद में तूफ़ान ने ली सात की जान, भारी तबाही


लखनऊ: आंधी और तूफ़ान ने मुरादाबाद मंडल में भारी तबाही मचाई है l संभल में तीन और मुरादाबाद में चार लोगों की आंधी तूफ़ान ने जान ले ली है l जानी-माली नुकसान के अलावा तमाम देहात क्षेत्र में तूफ़ान से बिजली लाइन टूट गईं हैं जिससे देहात के तमाम इलाके में बिजली बंद हो गई है l आंधी तूफ़ान में छत दीवार और पेड़ गिरने से आध दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं l

मुरादाबाद मंडल में आए आंधी तूफ़ान में भारी तादात में माली नुकसान  के अलावा  कटघर और पाकबड़ा थाना इलाके में एक-एक और कुन्दरकी थाना क्षेत्र  में दो लोगों की मौत हो गई  है l मुरादाबाद में आधा दर्जन लोग घायल हैं l

इधर संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र टीन गिरने से गर्दन काटकर युवक की मौत हो गई l असमोली में दीवार गिरने से  महिला की मौत हो गई l हयातनगर के मूसापुर में पेड़ गिरने से युवक की मौत हो गई l

मुरादाबाद मंडल में आंधी तूफ़ान से  सात लोगों की मौत के साथ तमाम कमजोर मकान गिरे हैं छप्पर टीन उड़ गए हैं,तमाम  होर्डिंग्स उड़कर कहाँ गए ये भी पता नहें लगा है  l  तमाम इलाकों में बिजली भी बंद हुई है l संभल के गुन्नौर इलाके में तमाम बिजली लाइन भी टूट गई हैं l देहात के तमाम इलाके में लाइन टूटने के बाद बिजली बंद हो गई है l   

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes