संभल: संभल में रोड एक्सीडेंट के दो मामलों में में आज एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई l
रजपुरा थाना के गाँव हिरौनी में शादी समारोह में शामिल होने आया पांच साल का एक बच्चा बारात देखने को सड़क पर आया l जहाँ ट्रैक्टर की चपेट में आ कर उसकी मौत हो गई l
इस थाना क्षेत्र में ही अनूपशहर संभल मार्ग पर बाइक फिसलने से दो लोगों की मौत की खबर है l रजपुरा कोतवाल ने दो घटनाओं में तीन मौतों की बात कही, अलबत्ता बाइक सवारों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी l
Post a Comment