संभल में दस हजार का इनामी गिरफ्तार, पुलिस चौकी पर फायरिंग समेत कई मामलों में वांछित है इनामी



संभल: नखासा थाना पुलिस ने दस हाजर के एक इनामी को तमंचा और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है l पुलिस के अनुसार आरोपी पर रायसत्ती चौकी पुलिस चौकी पर फायरिंग के अलावा कई और भी आपराधिक मामले हैं l  

एएसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला पुत्र मसूद अख्तर निवासी मछली महल दीपा सराय को वांछित अपराधियों की तलाश और चेकिंग अभियान के दौरान एक तमंचा कारतूस और बिना नबर की एक बाइक समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया l 

गिरफ्तार आरोपी पर दस हजार का इनाम है साथ ही रायसत्ती पुलिस चौकी पर फायरिंग में भी वह नामजद है आरोपी पर कई और भी मुकद्दमे हैं l  अब्दुल्ला को गिरफ्तार करने वाले नखासा गिरफ्तार करने वाले नखासा थाना के कोतवाल समेत पुलिस दल को एएसपी ने इनाम देने की घोषणा की है l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes