हरदोई में आग ने निगलीं दो जिंदगी, बहादुर सिपाही ने सात लोगों को आग से निकाला


हरदोई : पिहानी कोतवाली क्षेत्र में गैस सिलेनाद्र से घर में लगी आग ने दो जिंदगियां निगल लीं एक बहादुर सिपाही ने आग में घर फंसे सात लोगों को जान जोखिम में डालकर निकाला l 

पिहानी कोतवाली के गाँव भामपुर में घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई l आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया l घटना के वक्त घर में सात लोग मौजूद थे  जो आग की वजह से बहार नहीं निकल पा रहे थे l सिपाही राजेश दुबे ने जान की परवाह न करते हुए सभी को घर से बाहर निकाला l जिसमें से दो लोगों की बाद में मौत हो गई l आग से झुलसे बाके लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है l  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes