संभल: गुन्नौर के गांव ईसमपुर डांडा में गंगातट पर स्थित परम श्रद्धेय रघुवीर दास आश्रम पर सात दिवसीय रासलीला शुरू हो गई है l पूर्व विधायक प्रदीप यादव उर्फ गुड्डू ने फीता काटकर रासलीला का शुभारम्भ किया किया ।
रासलीला का मंचन मथुरा से पधारे श्यामा श्याम रासलीला कमेटी के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है । रासलीला के पहले दिन भगवान की बाल लीला और राधा रानी की पूजा अर्चना से कथा प्रारम्भ हुई । कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रासलीला का मंचन देखकर श्रोता भाव विभोर हुए । रासलीला के मंचन के प्रबंधन को अध्यक्ष जीवन सिंह यादव, विजयकुमार, सुरजीत सिंह यादव, पूरन सिंह, कुलदीप, भोले सिंह यादव, सरनाम सिंह, काले उर्फ बंगाली मौजूद रहे l
Post a Comment