पुलिस अभिरक्षा से फरार एक लाख का इनामी आरोपी बारह साल बाद गिरफ्तार



मुरादाबाद: पुलिस अभिरक्षा से बारह साल पहले फरार हुए एक अपराधी को जीआरपी  ने गिरफ्तार किया है, आरोपी पर एक लाख रुपएका इनाम घोषित है l 

संभल जनपद के हातिम सराय के हरपाल और सैदनगली के  राकेश शर्मा  को अमरोहा  पुलिस की अभिरक्षा में लखनऊ मेंएनएसए की  पेशी के बाद दूंन एक्सप्रेस से वापस लाया जा रहा था l 13 सितम्बर 2006 को  रात करीब ढाई बजे अभिरक्षा ड्यूटी पर मौजूद चार पुलिस कर्मियों को चकमा देकर कटघर थाना क्षेत्र में दोनों फरार हो गए थे l लापरवाही के आरोप में चारों पुलिस कर्मियों को पुलिस महकमे ने बर्खास्त कर दिया था l राकेश शर्मा को जीआरपी  ने बाद में गिरफ्तार कर लिया परन्तु हरपाल पुलिस के हत्थे नहीं आया l 

डीजीपी रेलवे ने हरपाल पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया था l  जीआरपी के अनुसार हरपाल का संभल में कोई सगा संबंधी नहीं था घटना के वक्त वह मुरादाबाद में किराए पर रहता था  फरारी के बाद वह यूपी, हरियाणा, पंजाब,बिहार और झारखंड में रह रहा था l बिहार से उसने अपनी शादी कर ली थी l 

अमरोहा में जीआरपी ने उसे तब गिरफ्तार किया जब वह बिहार के मोतिहारी में अपने परिवार से मिलने जा रहा था l जीआरपी के अनुसार गिरफ्तार हरपाल उर्फ़ हरी मंडल पर संभल अमरोहा और मेरठ में दो दर्जन मुकद्दमे हैं l  



Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes