संभल : संभल में यूपी ख़बरें की खबर का असर हुआ है l समलेंगिक फीमेल पेयर के गायब होने के मामले में पुलिस ने लापता युवतियों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है l
गुन्नौर थाना के क़स्बा बबराला से लापता समलेंगिक फीमेल पेयर के गायब होने की यूपी ख़बरें ने 15 जून को प्रमुखता से खबर चलाई थी l
संभल पुलिस ने करीब बारह घंटे पहले ट्वीट कर यूपी ख़बरें को बताया है कि गुन्नौर थाना प्रभारी ने उक्त प्रकरण में थाने पर गुमशुदगी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है l
यहाँ आपको बताते चलें कि यूपी ख़बरें ने अकेले इस खबर को प्रमुखता से चलाया था l उस समय पुलिस ने एक युवती का फोटो न होने की बात कहते हुए रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी l
Post a Comment