संभल: पार्किंग में खड़ी दो कार बीती रात जलकर ख़ाक हो गईं l अग्नि काण्ड में करीब दस लाख रुपए नुकसान का अनुमान है l
गुन्नौर थाना के क़स्बा बबराला में नेत्र चिकित्सक राहुल यादव की स्विफ्ट डिजायर तथा उनके छोटे भाई केतु की इंडिका श्योराज सिंह मार्ग पर पार्किंग में खड़ी थीं l रात करीब चार बजे गाड़ियों में आग लगने की सूचना पर वे वहां पहुंचे l पुलिस और फायर बिग्रेड को खबर की, करीब घंटे भर बाद फायर बिग्रेड मौके पर आई तब तक गाड़ियाँ जलकर कबाड़ में तब्दील हो गईं l
Post a Comment