संभल: मुंडन समारोह में शामिल होने आए दो लोग गंगा में डूब गए l एक का शव मिला है जबकि दूसरे की तलाश जारी है l
बदायूं जनपद के थाना जारीफनगर थाना क्षेत्र का परिवार बच्चे का मुंडन कराने संभल के गुन्नौर थाना के साधमढ़ी गंगा तट पहुंचा l जहां सभी स्नान करने लगे घाट पर गड्ढों में एक किशोर और युवक डूब गए l
हंसी खुशी के माहौल में रंग में भंग पड़ गया l लम्बी मशक्कत के बाद गोताखोरों को किशोर का गंगा से शव मिला l जबकि युवक का कोई पता नहीं लगा l अलबत्ता गंगा में युवक की गोताखोर तलाश कर रहे थे l
Post a Comment