फोटो- राजघाट गंगा तट
संभल: गंगा में डूबे युवक को भी बचाया नहीं जा सका देर शाम गंगा से युवक का शव मिला है l साधमढ़ी घाट पर बीते दिन गंगा में डूब कर मरने वालों की संख्या दो हो गई है l
गुन्नौर थाना के साधमढ़ी घाट पर बदायूं जिले के जल्लुपुर गाँव से मुंडन कराने आए परिवार के साथ आया एक किशोर और एक युवक गंगा में स्नान करते समय डूब गए l किशोर का शव मिल गया था, देर शाम युवक का भी गंगा से शव मिला है l इस तरह गंगा में डूबने वाले दो लोगों की एक दिन में मौत हो गई l
असुरक्षित घाट बन रहे मौत की वजह - गंगा घाटों पर स्नान कोई नई परम्परा नहीं है l आम दिनों के अलावा क्षेत्र के हरिधाम बाँध, चाऊपुरघाट, राजघाट और साधमढ़ी घाट पर विभिन्न स्नान पर्वों पर तमाम मेले लगते हैं l
लेकिन पिछले कुछ दिनों से गंगा में डूबने वालों की संख्या लगातार बढ़ गई है l जीवन दायिनी गंगा के घाट अब जानलेवा साबित हो रहे हैं इसके पीछे असुरक्षित घाट और मौके पर सुरक्षा के साधनों की कमी को माना जा रहा है l इन घाटों में कुछ पहले से ही असुरक्षित हैं, हरिधाम बाँध और साधमढ़ी घाट पर गंगा में गहरे गड्ढे हैं l स्नान के दौरान अचानक आगे गया एक कदम स्नान करने वाले को दसों फिट गहरे में पहुंच सकता है तत्काल राहत इंतजाम न होने की वजह से जहाँ से उसका जीवित निकलना मुमकिन नहीं समझा जा सकता है l मौके पर न डूबने वाले को बचाने को न नाव होती है और रस्सी और गोताखोर l चीखपुकार के बाद जब तक गोताखोरों का इंतजाम होता है उसके बाद डूबने वले का जीवित मिल पाना बेहद कठिन हो जाता है l
गहरे गड्ढों के बाबजूद घाटो पर कहीं भी गंगा में गड्ढे होने के बोर्ड तक नहीं लगे हैं l गुन्नौर तहसील क्षेत्र के घाटों पर सप्ताह में कम से एक व्यक्ति गंगा में डूब रहा है l हरिधाम बाँध और साधमढ़ी घाट पर जहाँ पहले से गहरे गड्ढे हैं वहीं सुरक्षित समझे जाना वाला राजघाट तट पर भी स्नान खतरे से खाली नहीं बचा है l केंद्र की योजना के तहत राजघाट में गंगा में निर्माण करा रही ठेकेदार कम्पनी के शुरूआती काम के बाद गंगा में गहरे गड्ढे हो गए गए हैं l
पुल के पास तथा पुराने घाट के सामने बीस बीस फिट के गढ्ढे होने से हादसे पर हादसे हो रहे हैं l स्नान का पुण्य लेने आए लोग अपने प्रिय परिजन को गंगा में ख कर रोते घर जाते देखे जा सकते हैं l आईईएस ध्रुव की गंगा में डूबकर मौत के बाबजूद निर्माण जारी है l निर्माण कम्पनी ने गंगा में जल ज्यादा होने का बोर्ड तक नही लगाया है l मौके पर न गोताखोरों का इंतजाम है और न कोई नाव जिससे किसी गंगा में डूबने पर फौरी तौर पर राहत मिल सके l
संभल कर करें स्नान, बच्चों पर रखें ख़ास नजर - गंगा में हो रही डूबने की घटनाओं से बचने के लिए यूपी ख़बरें का सुझाव है कि गहरे में न जाएं l जहाँ सब लोग स्नान कर रहे हों वहां स्नान करें, अकेले स्थान पर स्नान न करें अधिकृत घाट पर ही स्नान करें l बच्चों पर नजर रखें उन्हें खुद से दूर न जाने दें l गंगा में उछल कूद से बच्चों को रोकें l असुरक्षित और गैर अधिकृत घाटों पर कभी भी स्नान न करें चाहे वह आपके कितने भी करीब हो l
Post a Comment