योग में भी सेल्फी क्रेज, अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर बहाया पसीना, देखें वीडियो




संभल: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जहाँ प्रधानमंत्री गृहमंत्री और योगगुरु बाबा रामदेव समेत तमाम देशवासी योग कर लोगों को स्वास्थ्य का सन्देश देते दिखे वहीं संभल में योग के दौरान सेल्फी का क्रेज नजर आया l



अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर  संभल में योग के दौरान सेल्फी लेते दिखे, सेल्फी के क्रेज की तस्वीर यूपी ख़बरें ने कैमरे में कैद की हैं l 



अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संभल में भी योग शिविर लगे, योग की साथ सेल्फी क्रेज भी नजर आया l 

संभल शहर के अलावा बबराला समेत जिले भर में लोगों ने योग कर पसीना बहाया l बबराला में बीआरएस इंटर कालेज ग्राउंड पर योग कार्यक्रम में पुरुषों, महिला और बच्चों  ने योग किया 


योग के दौरान बबराला में लोग सेल्फी लेते नजर आए l योग संग सेल्फी की तस्वीर यूपी ख़बरें ने कैमरे में कैद कीं l कई लोगों ने योग संग सेल्फी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं l 















                                          










Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes