संभल: पुलिस महकमे पर सिर्फ अपराध रोकने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी है l पुलिस पर गुमशुदा बच्चों को बरामद करने का भी अहम जिम्मा है l संभल में पुलिस ने गुम हुए मासूम को चौबीस घंटे के अन्दर ढूँढ निकाला बल्कि मासूम को नए कपड़े दिला कर मिसाल पेश की है l
पाठकपुर गाँव का 10 साल बालक घर से लापता हो गया l पुलिस के अनुसार मंदबुद्धि बालक के पिता ने उसकी गुमशुदगी की गुन्नौर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई l कोतवाल रवीन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में चौबीस घंटे के अन्दर गुन्नौर पुलिस ने बालक को ढूंढ निकाला l
पुलिस ने न सिर्फ चौबीस घंटे के अन्दर मासूम को ढूंढ कर उसके परिजनों को सौंप दिया बल्कि बरामदगी के बाद कोतवाल ने मासूम को नए कपड़े दिला कर मासूम और उसके परिवार की मुस्कान एसपी के आपरेशन मुस्कान के तहत सौंप दी l
Post a Comment