संभल: गर्मी पर आस्था फिर रही भारी, पसीने बहाने वाली गर्मी के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया l अनूपशहर, राजघाट, साधमढ़ी और हरिधाम बाँध पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा l डीएम और एसपी ने राजघाट तथा साधमढ़ी गंगा तट का निरीक्षण किया l
ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः करीब चार बजे से स्नान शुरू हुआ l भरी तादात में स्नान के लिए लोग रात को ही आकर गंगा तट पर रुक गए थे l इधर सुबह होते ही निजी और बस ट्रेन आदि मध्यम से लोग राजघाट तट पर पहुंचना शुरू हो गए l
स्नान के साथ ही तमाम श्रद्धालुओं ने हवन,कथा भगत तथा बच्चों का मुदं भी कराया l इस मौके गंगा तटों पर परंपरागत मेले लगे l श्रद्धालुओं ने जलेबी पकौड़ी और चाट का स्नान के बाद आनंद लिया l
महिलाओं ने मीना बाजारसे खरीददारी की जबकि बच्चों का आकर्षण मेले में बिक रहे खेल खिलौने रहे l
डीएम और एसपी ने राजघाट और साधमढ़ी गंगा तट का निरीक्षण किया l
राजघाट गंगा तट के महंत श्याम गिरि ने राजघाट में इस बार बढ़िया व्यवस्था बताते हुए पचास हजार लोगों के स्नान की बात कही है l
राजघाट में गहराई वाले स्थान पर लग गए बोर्ड, दिखे गोताखोर: राजघाट में गहराई वाले स्थान पर आज बोर्ड लग गए l
इसके अलावा नाव और गोताखोर भी तैनात नजर आए l यूपी ख़बरें ने बीते दिन गंगा में लोगों के डूबने तथा मौके पर सुरक्षा इंतजाम न होने की खबर प्रकशित की थी l
Post a Comment