संभल: असमोली थाना क्षेत्र में आज एक खून आलूदा अज्ञात शव मिला है l जूतों के आधार पर पुलिस को मृतक को किसी सुरक्षा बल का जवान होने की आशंका लग रही है l
असमोली थाना क्षेत्र के ओबरी इलाके में लाल शर्ट आसमानी जींस और लाल जूते पहने एक शव मिला है l चेहरे पर गंभीर घाव हैं l संभल सीओ ने शव की जानकारी देते हुए बताया हुए बताया है कि मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है l पुलिस ने मृतक के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले से 9454401546 या 9454404029 पर जानकारी देने की अपील की है ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके l
अननोन मृतक की शिनाख्त के नेक काम में यूपी ख़बरें पर भी काल कर सकते हैं यूपी ख़बरें के मोबाइल नंबर 9149243263 पर भी कॉल कर सकते हैं l आपके द्वारा दी गई जानकारी को आपके नंबर समेत यूपी ख़बरें संभल के पुलिस महकमे तक पहुंचाएगा l
Post a Comment