यूपी पुलिस करेगी बच्चों को समर कैम्प का आयोजन ! देखें वीडियो


लखनऊ: समाज के प्रति पुलिस की जिम्मेदारी लगातार बढ़ रही है l जिम्मेदारी के इस क्रम में यूपी पुलिस बच्चों को समर कैम्प का आयोजन करेगी l डीजीपी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि समर सीजन में बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है कैम्प तीन दिन तक चलेगा।

                                     

आपको बता दें समर सीजन में बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के मकसद से यूपी पुलिस द्वारा प्रदेश में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 8 से 14 साल तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। पुलिस द्वारा किए जा रहे आयोजन की जानकारी देते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को पुलिस कर्मियों द्वारा घुड़सवारी करना सिखाया जाएगा। साथ ही ड्रिल, योगा समेत दूसरे माध्यमों से बच्चों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

पुलिस किस तरह से जनता के लिए काम करती है। इसका भी प्रशिक्षण समर कैंप में बच्चों को दिया जाएगा। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया लगभग डेढ़ माह पहले वह वाराणसी गए थे। जहां वाराणसी पुलिस ने बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया था। पुलिस द्वारा बच्चों के लिए किया गया यह आयोजन का आईडिया उन्हें काफी अच्छा लगा। इस से प्रेरित होकर पूरे प्रदेश में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।


Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes