टैक्स चोरी कर मैंथा खरीदते दुकानदार को एसडीएम ने पकड़ा , मंडी समिति के सहायक ने दे दिया ईमानदारी का सर्टिफिकेट, गौर से सुनें सहायक का बयान


फोटो लाइन : मैंथा खरीद में टैक्सचोरी में पकडे गए दुकानदार को केमरे के सामने ईमानदारी का सर्टिफिकेट देता बबराला मंडी समिति का सहायक प्रदीप कुमार  

संभल: सरकारी मशीनरी किस तरह किसी चोर को साहूकार बता दे इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है l टैक्स चोरी कर मैंथा आयल खरीद रहे दुकानदार को एसडीएम ने रंगे हाथ पकड़ कर मंडी समिति को सौंप दिया l मंडी ने उससे पेनाल्टी भी बसूल की लेकिन मंडी समिति के सहायक ने दुकानदार को कमरे पर ईमानदार का सर्टिफिकेट दे दिया l


                                

मामला गुन्नौर थाना के क़स्बा बबराला का है, बदायूं रोड पर बिना बिना मंडी टैक्स के अवैध रूप से मैंथा आयल खरीदते दुकानदार को एसडीएम दीपेन्द्र यादव ने पकड़ा, मामला मंडी समिति से सम्बंधित था इसलिए उन्होंने प्रकरण मंडी समिति को सौंप दिया l 



टैक्स चोरी कर अवैध रूप से 223110 रुपए के 201 किलोग्राम मैंथा  खरीदने का मंडी समिति ने उससे 3446 रुपए शुल्क वसूला l 

                                   


चन्द कदम पर मंडी समिति की मौजूदगी में अवैध रूप से टैक्स चोरी का मामला पकडे जाने के बाबजूद मंडी का सहायक प्रदीप कुमार ने दुकानदार को टैक्सपेई बताकर केमरे के सामने उसे ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे रहा है बोला कि दुकानदार मंडी को शुल्क देता है l सवाल ये है कि टैक्स की चोरी पकडे जाने बाद ईमानदारी का सर्टिफिकेट बबराला में मंडी समिति कर्मियों की सांठ-गाँठ से इन दिनों ये आम है l अब देखना है कि दुकानदार के यहाँ टैक्स चोरी कर मैंथा खरीद को जुम्मेदार मंडी समिति के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कोई कारवाई होगी और अवैध खरीद में पकडे गए दुकानदार को केमरे पर टैक्सपेई का सर्टिफिकेट देने वाले मंडी सहायक को भी सरकारी टैक्स की लूट करने की छूट रहेगी या विभाग उसके खिलाफ कोंई कार्रवाई करेगा ? 


                                   


हर दिन लाखों की टैक्स की चोरी कर बबराला में मैंथा खरीद और गुन्नौर में फल सब्जी की खरीद और बिकवाली कर सरकार को टैक्स का चूना लगाया जा रहा है l  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes