यूपी ख़बरें हुआ पचहत्तर हजार के पार



संभल: यूपी ख़बरें के पाठकों को एक और खुशखबरी है l आपका यूपी ख़बरें पचहत्तर हजार के पार हो गया है l करीब साढ़े चार महीने के अल्प समय में यूपी ख़बरें के पाठकों की संख्या पचहत्तर हजार को पार कर गई है l 
यूपी के सम्भल का ये वेव पोर्टल प्रदेश और देश के अलावा अमेरिका समेत दुनियां के दस से ज्यादा देशों में देखा जा रहा है l कुछ अलग खबर के साथ ख़बरों की विश्वसनीयता और सामयिक मुद्दों पर ख़बर तथा विभिन्न मनुहारी कार्यक्रम यूपी ख़बरें की निरंतर प्रगति में सहयोगी बने हैं l 

यूपी ख़बरें के ट्वीट का पुलिस महकमे ने कई बार संज्ञ्यान लेकर मातहतों को निर्देशित किया है l खुशी के इस अवसर पर इस विश्वास के साथ कि सुधी पाठकगण अपना स्नेह और प्यार लुटाते रहेंगे यूपी ख़बरें आपको कामयाबी के इस मुकाम की बधाई देता है l   

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes