शोले की वीरू बनी महिला
आत्महत्या के लिए न्यायलय की छत पर चढ़ी महिला
आत्महत्या पार आमादा महिला को जान पर खेल कर जांबाज सिपाहियों ने बचाया
महिला की हरकत से कोर्ट परिसर में रहा अफरातफरी का माहौल
मुजफ्फरनगर: जजी परसर में शोले की वीरू बनी महिला न्यायालय की छत पर आत्महत्या के लिए चढ़ गई l
लाख प्रयास के बाद भे महिला छत से उतरने को तैयार नहीं हुई l
तीसरी मंजिल से महिला के कूदने के परिणाम के अंदाज मात्र के बाद दो पुलिसकर्मियों ने माहिला को कब्जे में करने की कोशिश की l इधर कोर्ट परिसर के तमाम लोग भी महिला को कब्जे में करने की छत से कोशिश कर रहे थे l
पुलिसकर्मियों ने जान की परवाह न करते हुए चुपके से पीछे से पहुँच कर महिला को कब्जे में लेकर नीचे उतरा l बाद में महिला को सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया गया l अलबत्ता डीजे ने घटना के बाद न्यायालय के छत के सभी दरवाजे बंद रखने के आदेश दिए हैं l जान पर खेल कर महिला की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ हो रही है l
Post a Comment