संभल: चोरी और लूट की बाइक पकड़ने का गुन्नौर पुलिस का अभियान जारी है l करीब चार महीने में चौथी बार पुलिस ने दो और बाइक लिफ्टर पकड़ कर एक और गैंग का खुलासा किया है पुलिस का मुठभेड़ का दाबा है अलबत्ता लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी और लूट की पच्चीस बाइक के अलावा पच्चीस हजार से अधिक की नकदी और दो तमंचे कारतूस बरामद किए हैं l बरामद पच्चीस में से उन्नीस बाइक की लूट या चोरी के मुकद्दमे दर्ज पाए गए हैं l
चार महीने में चौथे बाइक लिफ्टर गैंग को पड़ने और बाइक बरामद करने का सेहरा फिर गुन्नौर कोतवाल रवीन्द्र प्रताप सिंह के सर बंधा है l जिले प्रदेश एवं सीमावर्ती एमसीआर और हरियाणा से बाइक चुराने तथा लूट करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया l दोनों के कब्जे से पुलिस को पच्चीस बाइक बरामद हुई हैं l
दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं जबकि दो भाग जाने में कामयाब रहे l पकड़ा गया एक बदमाश गुन्नौर और एक रजपुरा थाना क्षेत्र का है l दोनों पर यूपी एनसीआर में दो दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज हैं l
यहाँ बताते चलें कि गुन्नौर कोतवाल ने इससे पहले तीन मामलों में तीन वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार कर सौ से अधिक बाइक और एक बोलेरो बरामद की थीं l एसपी के अलावा आईजी ने भी कोतवाल और उनकी टीम को पुरस्कार दिया था l
संभल के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने इस चौथे गैंग को पकड़ने वाले पुलिस दल को इनाम की घोषणा की है l
Post a Comment