कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगने के बाद भी, हुई मौत
डाक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
जाम लगाकर डाक्टर के खिलाफ की कारवाई की मांग
संभल: संभल में स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही का मामला सामने आया हैl सरकारी अस्पताल में कुत्ता काटने के इंजेक्शन लगने के बाद भी महिला की हाइड्रोफीबिया से मौत हो गई घटना से गुस्साए परिजनों ने हंगामा काटा और रोड पर जाम लगा दिया l परिजन सरकारी अस्पताल के डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे l
असमोली के सरकारी अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने के बाबजूद हाइड्रोफीबिया से महिला की मौत हो गई l स्वास्थ्य महकमे के डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा काटा और मानव श्रंखला बना कर जाम लगा दिया l
सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया, हंगामे के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है l अलबत्ता हंगामे के चलते अस्पताल में घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा l
Post a Comment