महिला से गैंगरेप और हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, एडीजी की सख्ती के बाद पुलिस आई हरकत में, रजपुरा का बहुचर्चित गैंगरेप हत्याकांड

                                 





                    

# बाकी तीन नामजद कब तक होंगे गिरफ्तार ?
# क्या और पुलिस अधिकारियों पर भी गिरेगी एडीजी या शासन की गाज ?
# क्या लाइन हाजिर दरोगा और सिपाहियों पर होगी निलंबन या बर्खास्तगी की कार्रवाई  ?
#  रेप या रेप का प्रयास न होने का बयान देने वाले कप्तान पर क्या रुख होगा एडीजी और शासन का ?

संभल: महिला से गैंगरेप और उसे जिन्दा जलाकर मार डालने के मामले में भारी छीछालेदर करा चुकी संभल पुलिस एडीजी प्रेम प्रकाश की सख्ती के बाद हरकत में आई, घटना के  तीसरे दिन पुलिस ने दो नामजदों को गिरफ्तार कर लिया l मामले की गूँज होने से पहले जहाँ न रजपुरा पुलिस कोई कार्रवाई कर रही थी वहीं एसपी ने भी रेप या रेप के प्रयास से साफ़ इंकार कर दिया था l

संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र में 13 जुलाई को महिला से तमंचे की नोंक पर गैंगरेप के बाद उसे जिन्दा जला कर मार डालने की घटना के बाद मामले की मीडिया में जबर्दस्त गूँज हुई थी l घटना के समय महिला का पति मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था l महिला ने अपने भाई को फोन कर अपने साथ हुई रेप की बात बताई थी l आरोप है कि डायल 100 पर काल के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुँची l थाना पुलिस जहाँ मामले को हलके में ले रही थी वहीं एसपी आरएम भारद्वाज ने रेप या रेप के प्रयास से भी इंकार कर दिया था l महिला उत्पीड़न की रोंगटे कंपा देने वाली इस घटना के बाद ये घटना मीडिया की लगातार सुर्खियाँ बनी रही l

एडीजी प्रेम प्रकाश ने घटना स्थल का निरीक्षण किया लापरवाही के आरोप में एक दरोगा और दो सिपाहियों को न सिर्फ लाइन हाजिर किया बल्कि दो दिन के अन्दर उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने का सख्त आदेश दिया था l एडीजी की सख्ती आज रंग लाई और पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, तीन अभियुक्त अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं l 

अब देखना ये है कि मामले में लापरवाही बरतने वाले किस-किस और अधिकारी पर गाज गिरेगी, कप्तान के उस बयान जिसमें उन्होंने रेप या रेप के प्रयास से इंकार किया था पर भी एडीजी या शासन कोई एक्शन लेगा l पति की गैरमौजूदगी में घर में वक्त काट रही महिला की रेप के बाद जलाकर हत्या की घटना के बाद क्या लाइन हाजिर पुलिसकर्मियों पर भी निलंबन या बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी ? जानकार लाइन हाजिरी को कोई खास कार्रवाई नहीं मानते हैं हम आपको बताते चलें की पुलिस महकमे में लाइन हाजिरी का मतलब तैनाती स्थल से उसे पुलिस लाइन बुलाना होता है बाद में उसे फिर कहीं पोस्टिंग दे दी जाती है !  
ये भी देखना होगा की फरार चल रहे बाकी तीन आरोपियों को अब पुलिस कब तक गिरफ्तार करेगी ? 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes