# बबराला में पहली ही बरसात में बर्बाद हुए व्यापारी
# एक पंचायत सदस्य की दूकान समेत पचास दुकानों में भरा सडक से उफनाया बरसाती पानी
# व्यापारियों का हुआ पचास लाख का नुकसान
# नगर पंचायत की जल निकास की योजना न होने से हुआ नुकसान
# नगर पंचायत कार्यालय पर व्यापारियों की नारेबाजी
# माँगा मुआवजा, तत्काल जलनिकास का इंतजाम न होने पर परिवार और पशुओं समेत दी आन्दोलन की चेतावनी
संभल: मानसून की पहली बरसात ने बबराला के व्यापारियों का करीब पचास लाख रुपए का नुकसान कर दिया l एक नगर पंचायत सदस्य की दुकान समेत करीब पचास दुकानों में सड़क से उफनाया पानी भर गया, पंचायत प्रशासन द्वारा बरसात से पूर्व जल निकास की कोई योजना न बनाने से पहली बरसात में ही व्यापारी बर्बाद हो गए हैं l नुकसान से परशान व्यापारियों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर मुआबजा माँगा है l
बबराला में झमाझम हुई पहली बरसात के बाद स्टेशन रोड पर करीब पचास दुकानों में दो से तीन फिट तक पानी भर गया जिससे व्यापरियों का करीब पचास लाख रुपए का सामान भीग कर खराब हो गया l पूरे दिन दुकानों में सफाई कर जैसे-तैसे व्यापारियों ने अगले दिन व्यापार करने का इंतजाम किया l
जलभराव की वजह चोक और तंग नाले बने बरसात होती गई और नालों से पानी नहीं निकला जो इकठ्ठा हो सड़क पर जमा होते-होते दुकानों और मकानों में भर गया l रही सही कसर इस दौरान रोड पर गुजरने वाले वाहनों की स्पीड ने कर दी वाहन के प्रेशर से पानी सीधे दुकानों और घरों में घुसता चला गया l
बरसात आने से पहले नगर पंचायत प्रशासन ने जल निकासी को कोंई योजना नहीं बनाई परिणामस्वरूप अपने माल को पानी में डूबते देखना व्यापारियों की मजबूरी बन गया l
भारी नुकसान के बाद गुस्साए व्यापरियों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नगर पंचायत कार्यालय पर
नारेबाजी की ईओ की गैरमौजूदगी में व्यापारियों ने चेयरमैन सुषमा यादव के पति डीपी यादव को ज्ञापन देकर नुकसान का मुआबजा देने की मांग की l
व्यापारियों ने तत्काल जलनिकास का इंतजाम करने तथा मुख्य बाजार के अन्दर भारी ट्रैफिक रोकने की मांग भी की है l मांगें न माने न जाने पर व्यापारियों ने परिवार और पशुओं समेत आन्दोलन की चेतावनी दी है l
नुकसान की सूचना के बाद चेयरमेन के पति ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वे जनता के साथ हैं इस दौरान व्यापारियों ने ईओ पर नगर की जगह मुरादाबाद में रहने का आरोप लगाया l व्यापारी संजय वार्ष्णेय ने ने ईओ पर जातिवाद फैलाने का भी आरोप लगाया है l
लाखों के नुकसांन के बाबजूद समाजसेवा का दंभ भरने वाले कथित समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी व्यापारियों को हमदर्दी के दो बोल बोलने तक नहीं पहुंचे l
Post a Comment