गुन्नौर में पुलिस ने फिर पकडीं चोरी की उन्नीस बाइक, दो गिरफ्तार, देखें वीडियो



संभल: गुन्नौर में पुलिस ने फिर चोरी की उन्नीस बाइक पकड़ी हैं दो बाइक चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही गुन्नौर पुलिस ने ढाई महीने में चोरी की चौरास्सी बाइक बरामद कर जिले में मिसाल पेश की है l


                                    


मुखबिर की सूचना पर नरोरा रोड पर ईसमपुर तिराहा से एक बाइक को पुलिस ने रोका पुलिस के अनुसार तीन लोग बाइक पर सवार थे जिनमें एक भाग गया l मौजूद बाइक चोरी की निकली, पुलिस ने कड़ाई से पूछ्तांछ की जिस पर आरोपियों ने चोरी की अठारह बाइक और बरामद कराईं l गिरफ्तार दोनों आरोपियों में एक गाँव करियाखेड़ा तथा दूसरा शाहपुर का है, पुलिस के अनुसार भागने वाला युवक भी गाँव शाहपुर का है l पुलिस ने गिरफ्तार बाइक चोरों से दो तमंचे भी बरामद किए हैं l कोतवाल रवीन्द्र प्रताप सिंह  के नेतृत्व में करीब ढाई महीने में गुन्नौर  पुलिस ने चोरी की चौरास्सी बाइक बरामद कर जिले में एक मिसाल पेश की है l  


Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes