ब्रेकिंग: भकरोली में तितालीस लाख की डकैती


संभल: संभल में बदमाशों के हौसले बुलंद है, धनारी थाना के क़स्बा भकरोली में आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र बदमाशों ने कल्लू सर्राफ के घर पर धाबा बोलकर 10 लाख की नकदी समेत 30 लाख के सोने और चांदी के जेबर लूट लिए l 

बेख़ौफ़ बदमाशों ने गृहस्वामी दंपत्ति को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया l डायल 100 का कम्युनिकेशन एक बार फिर जबाब दे गया l घटना के बाद से गाँव में दहशत का माहौल है l अलबत्ता पुलिस अधिकारी घटना के बाद  रात को मौके पर पहुँच गए l  

गृह स्वामी के पुत्र सोनू गोपाल ने बताया कि 10 लाख नकद, आधा किलो सोने एवं बीस किलो चांदी के जेबर बदमाश लूट ले गए, कुल तितालीस लाख़ का माल बदमाश ले गए हैं l गृहस्वामी के अनुसार खबर लिखे जाने तक उसकी रिपोर्ट नहीं हुई थी l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes