पुलिस ने पकड़ी नकली शराब फैक्ट्री, एक गिरफ्तार

                                  

संभल: टैंकरों से केमिकल खरीदकर उसमें अखाद्द पदार्थ डालकर नकली शराब बनाने की एक फैक्ट्री को पुलिस ने पकड़कर एक धंधेबाज निर्माता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l

गुन्नौर पुलिस ने गाँव ईसमपुर डांडा में नकली शराब बनाने की फैक्टरी को बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है l आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि अतरोली में ढाबों पर रुकने वाले टैंकरों से आरोपी छेमिकल खरीदते थे l केमिकल में कलर और यूरिया मिलाकर नकली शराब बनाते थे l कबाड़ियों और शराब की दुकानों से खाली पौए खरीदार उसमें भरकर बेच देते थे l पुलिस ने मौके से चार पेटी नकली तैयार शराब के अलावा भारी तादात में केमिकल, रंग और ढक्कन बरामद किए है l गिरफ्तार आरोपी इस गाँव का ही है जबकि उसका एक साथी इस दौरान भाग जाने में कामयाब रहा l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes