संदेहास्पद परिस्थिति में विवाहिता की मौत

                     
फाइल फोटो मृत विवाहिता 

संभल: संभल में एक विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l

महिला के संदेहास्पद मौत का मामला धनारी थाना के गाँव रोरादीप का है जहाँ विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गई l विवाहिता के संतोष ने बताया कि एक साल पहले उसकी बहन की शादी हुई थी l शुरू से मनमुटाव था आरोप है कि दहेज़ में एक बोलेरो की उनसे मांग की जाती थी l बहन की सूचना की मौत पर जब वे उसकी ससुराल पहुंचे तो बहन घर में मृत पड़ी थी ससुरालिए घर से गायब थे l सूचना पर पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l    

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes