नर प्रजाति के प्रतिबंधित पशु की हत्या, आरोपी चार बहुसंख्यकों पर केस


संभल : सिर्फ एक समुदाय विशेष पर एक प्रतिबंधित पशुओं की हत्या का आरोप लगाने वाले अंधभक्तों को ये खबर अटपटी लग सकती है l मगर पुलिस रिकॉर्ड की भी माननी पड़ेगी, गुन्नौर थाना के गाँव में नर प्रजाति के एक प्रतिबंधित पशु की हत्या कर दी गई, पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पशु का पोस्टमार्टम करने को लिखा है l सभी नामजद बहुसंख्यक समुदाय के हैं l

गुन्नौर थाना के गाँव गंगावास में नर प्रजाति के एक प्रतिबंधित पशु की हत्या का मामला सामने आया है l जंगल में घूमने वले निरीह पशु की हत्या कर दी गई l इस मामले का ख़ास पहलू ये था कि एक पक्ष गाँव के बहुसंख्यक समुदाय के लोगों पर पशु की ह्त्या का आरोप लगा रहा था l आरोप था  की आरोपी पहले से ही पशु तस्करों से मिले हुए हैं l 

मामला प्रतिबंधित पशु से सम्बंधित देख थाना पुलिस ने बहुसंख्यक समुदाय के चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पशु के पोस्टमार्टम के लिए लिखा है, कोतवाल आर.पी. सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है l 

1 comment :

  1. New York Casino & Sportsbook - JTM Hub
    New York Gaming Commission approved an online gambling platform and a 통영 출장안마 sportsbook. 영주 출장샵 The online 포항 출장안마 sportsbook will operate as an online sports  목포 출장안마 Rating: 안동 출장안마 3.9 · ‎3,665 votes

    ReplyDelete

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes