संभल : पुलिस अधीक्षक के ऑपरेशन मुस्कान ने एक और बिछुड़े बालक को उसके परिवार से मिला दिया, बालक को उसके पिता तक पहुँचाने में गुन्नौर पुलिस ने ख़ास भूमिका निभाई है l
दस साल का अर्जुन गुन्नौर तिराहे पर रोता हुआ गुन्नौर कोतवाली के पुलिसकर्मियों को मिला, पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछतांछ में मालुम हुआ की वह 2 दिन पहले नोएडा से गायब हो गया था l पुलिस ने उसका पता लगाया तो वह सीमावर्ती जनपद बदायूं के थाना दातागंज के गड़ा मेला के श्रीपाल का पुत्र निकला l थाना दातागंज पुलिस के माध्यम से सूचना देकर गुन्नौर कोतवाल आरपी सिंह ने उसके घर खबर भिजवाईl पुत्र की बरामदगी की सूचना पर श्रीपाल गुन्नौर पहुंचा जहां पुलिस ने अर्जुन को उसके हवाले कर दिया l
इस तरह एसपी के ऑपरेशन मुस्कान ने परिवार से बिछुड़े हुए बालक को उसके परिवार से फिर मिला दिया l

Post a Comment