बिल्टू
संभल : घर दुकानों से संपत्ति चोरी की घटनाएँ कमोवेश लोगों ने सुनी होंगी l ताजा मामले में चोर लाखों की संपत्ति के साथ एक युवक को भी चुरा ले गए !
घटना गुन्नौर थाना के गाँव नसीरपुर खादर की है जिसमें अज्ञात चोर ख़ुशी राम के घर में घुस गए l चोर घर में रखे लाखों के सोने चांदी के जेबर, 180000 की नकदी के साथ उसके तीस साल के युवा पुत्र बिल्टू को भी चुरा ले गए l गृहस्वामी के अनुसार घटना की रात उसका पुत्र अपने कमरे में सो रहा था l पीड़ित गृहस्वामी ने थाना गुन्नौर पुलिस को घटना की तहरीर दी, जिसमें उसने लाखों की चोरी के साथ पुत्र के अपहरण की आशंका जताई है l
गुन्नौर कोतवाल विनय कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है l
अलबत्ता समाचार लिखे जाने तक चोरी गए युवक और संपत्ति का पुलिस का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है l