यूपी ख़बरें टॉप-5
1. चैत्र माह के प्रथम नवरात्र पर सजे माँ दुर्गे के मंदिर, पूजा को उमड़े श्रद्धालु l
2. भगवा फहरा कर नवसंवत्सर का किया स्वागत, हिन्दू नववर्ष के मौके पर सजाईं रंगोली l
3. नवसंवत्सर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बधाई, ट्वीट कर दी देशवासियों को बधाई l
4. मथुरा में कंटेनर में घुसी इनोवा तीन डॉक्टरों की मौत, चार घायल l
5. संभल का क़स्बा गवां बना फर्जी मार्कशीट की मंडी, घर में बैठ कर छापी जाती हैं मार्कशीट, वेरिफिकेशन के नाम पर भी खिलबाड़ l हाई परसेंटेज की फर्जी मार्कशीट्स से वास्तविक पढ़ने वाले नौजवानों का भविष्य खतरे में l मेरठ, लखनऊ, उत्तराखंड, और राजस्थान समेत देश के तमाम भागों में धंधेबाजों का जाल l
Post a Comment