दिल्ली: कांग्रेस मुक्त भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के अभियान पर पूर्वोत्तर की जनता ने भी मुहर लगा दी है l त्रिपुरा में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है l नागालैंड में भी भाजपा का पलड़ा दमदार है l अलबत्ता इन दोनों राज्यों से कांग्रेस साफ़ हो गई है l जबकि जनता ने लाल को भी सलाम कर लेफ्ट के सत्ता में रहने का सपना ख़त्म कर दिया है l
पूर्वोत्तर में जीरो से सफ़र शुरू करने वाली भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सत्ता की चाभी सौंप दी है l
मेघालय में सबसे ज्यादा इक्कीस सीट जीतने वाली कांग्रेस को एनपीपी और निर्दलीयों और दो सीट जीतने वाली भाजपा की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है l भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मेघालय में भी सरकार बनाने की बात कहकर मेघालय में भी मणिपुर जैसे प्रयोग का संकेत दे दिया है l
Post a Comment