लखनऊ: वाराणसी में पिलर गिरने से सबा दर्जन मौतों के बाद भी लखनऊ मेट्रो ने कोई सबक नहीं लिया हैl जिस वाराणसी की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया था जिस पर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ने दुःख व्यक्त किया था और दोषियों पर एक्शन भी लिया गया था लेकिन लखनऊ में अधिकारी अभी भी सचेत नहीं हुए है शायद वो फिर किसी हादसे का इंतज़ार कर रहे है !
आइये हम आपको लखनऊ की ऐसी तस्वीर दिखाते है
हैं जो खुद चिल्ला-चिल्लाकर लापरवाही की हकीकत बयाँ कर रही है, मेट्रो का काम लखनऊ में चल रहा है इसके तहत ये पुल लखनऊ के क्लार्क अवध होटल के पास बन रहा है, लेकिन आप देख सकते है कि ये पुल दो पिलर्स पर जिस तरह से रखा है उसे देखकर भी डर लगता है l
हैं जो खुद चिल्ला-चिल्लाकर लापरवाही की हकीकत बयाँ कर रही है, मेट्रो का काम लखनऊ में चल रहा है इसके तहत ये पुल लखनऊ के क्लार्क अवध होटल के पास बन रहा है, लेकिन आप देख सकते है कि ये पुल दो पिलर्स पर जिस तरह से रखा है उसे देखकर भी डर लगता है l
इस पुल के नीचे से लाखों वाहन और लोग रोज़ निकलते हैं l पुल के ऊपर से कुछ नीचे सड़क पर गिरने से बचने का मेट्रो का न कोई दिशा निर्देश है और न ही सुरक्षा के लिए कोई कर्मचारी जो सूचित करे कि देखभाल कर चलें निर्माण हो रहा है l
और तो पिलर के नीचे कोई गर्डिंग भी नहीं है l थोड़े-थोड़े टिके पिलर यदि खिसक कर सड़क पर आ गिरे तब आखिर क्या होगा ? हालांकि वाराणसी हादसे के बाद से ऐसे पुल के पास जाने से भी डर लगता है परन्तु लखनऊ में इस तरह की लापरवाही से क्या एक और हादसे का इंतज़ार किया जा रहा है ये बताने को तस्वीरें कोई कम नहीं है l
उम्मीद तो ये है कि है LMRC ऐसा कोई रिस्क न ले ताकि कोई अनहोनी हो जाए, लेकिन देखना बाकी है कि लोगो की सुरक्षा के सभी इंतेज़ाम किये जाएं , पर नज़ारा तो कुछ और ही बयां कर रहा है।
लखनऊ से आमिर रिजवी की स्पेशल रिपोर्ट
Post a Comment