संभल: रजपुरा थाना क्षेत्र में अनूपशहर संभल रोड पर ट्रेक्टर-ट्रॉली एक्सीडेंट में मृतकों और घायलों की पुलिस ने सूची जारी की है l इस मामले में ट्रेक्टर-ट्रॉली में टक्कर मारने वाले अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने अभियोग दर्ज किया है l पुलिस की सूची के अनुसार आठ मृतकों में से सात मुरादाबाद एवं एक संभल जिले का है l जबकि सभी चारों घायल मुरादाबाद जिले के हैं l
इस दुर्घटना में वसीम अहमद पुत्र अब्दुल जब्बार 25, मुकर्रम अली पुत्र सलामत अली, असलम हुसैन पुत्र साबिर हुसैन 23, कमरुल जमा पुत्र अमजद सभी निवासी गाँव बहादुरगंज थाना डिलारी जिला मुरादाबाद,
साजिद अली पुत्र अब्दुल वाहिद 40, नासिर हुसैन पुत्र अब्दुल सलाम 30, अब्दुल कैयुम पुत्र मोहम्मद अय्यूब 50 सभी निवासी गाँव आलमपुर थाना डिलारी मुरादाबाद तथा सगीर पुत्र सद्दीक 35 निवासी गाँव गुमसानी थाना असमोली जिला संभल की मौत हुई है l
जबकि आलमपुर थाना डिलारी मुरादाबाद के मौहम्मद जान पुत्र छिद्दा 45 तथा तैयुब पुत्र अब्दुल अजीज 24, तस्लीम पुत्र सब्बीर अहमद 45 एवं गुलाम रब्बानी पुत्र अब्दुल तैयुब 24 सभी निवासी गाँव बहादुर गंज थाना डिलारी जिला मुरादाबाद घायल हुए हैं l
Post a Comment